लखनऊः उ.प्र. जल निगम के तीन अभियन्ता निलम्बित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश जल निगम के तीन अभियन्ताओं को दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता तथा कार्याें में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

दरअसल मामले की जानकारी देते हुए गुरुवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि निलम्बित अभियन्ता, मुख्य अभियन्ता (मुरादाबाद क्षेत्र) श्री राजीव कुमार शर्मा, महा प्रबन्धक यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम, आगरा तथा परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम, वाराणसी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि श्री राजीव कुमार शर्मा मुख्य अभियन्ता (मुरादाबाद क्षेत्र) को मुरादाबाद सीवरेज के कार्याें को समय पर पूर्ण नहीं कराये जाने तथा इससे सम्बन्धित आवश्यक निर्णय समय पर नहीं लिए जाने के कारण निलम्बित किया गया है। श्री के.जी. सिंह महा प्रबन्धक यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम आगरा को वृन्दावन एवं मथुरा सीवरेज योजनाओं की निविदाएं समय पर निर्णीत नहीं कराने तथा कार्य प्रारम्भ होने में विलम्ब होने के कारण निलम्बित किया गया है।

श्री ज्ञानेन्द्र सिंह चैधरी परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण इकाई जल निगम वाराणसी को ट्रांस वरुणा सीवरेज योजना को समय पर पूर्ण नहीं कराए जाने तथा सीवरेज हाउस कनेक्शन के कार्य में विलम्ब के कारण निलम्बित किया गया है।फिलहाल तीनों अभियान्ताओं को निलम्बित कर उनके फिलाहफ विविधक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.