पीएम मोदी के खिलाफ जनसभा में नारेबाजी करने पर LLB छात्रा की पिटाई

प्रयागराज–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन पर एक बार फिर से सपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। सपाईयों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे लहराए।

झूंसी में जनसभा के दौरान तो सपा नेत्री प्रधानमंत्री के मंच के सामने तक पहुंच गई। जैसे ही प्रधानमंत्री ने बोलना शुरू किया वैसे ही वह अपने पहने हुए कपड़े के अंदर छिपाए गए काले झंड़े को हाथ में लेकर लहराने लगी। जनसभा में हड़कंप मचा तो पुलिस ने किसी तरह लोगों की भीड़ से बचाकर सपा नेत्री को जनसभा से बाहर निकाला और थाने ले गई, जबकि समाजवादी छात्रसभा से जुड़े दो छात्रों ने कुंभ मेला क्षेत्र में जबरन बैरिकेडिंग क्रॉस कर फ्लीट के सामने कूद गए और काला झंडा लहराने लगे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रविवार को प्रधानमंत्री का विरोध करने के लिए जगह-जगह सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटे रहे। जब तक प्रधानमंत्री प्रयागराज में रहे पुलिस प्रशासन और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही। मेला क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के छात्र जनसभा के छात्र अभिषेक यादव और विशाल ने प्रधानमंत्री के काफिले के सामने काला झंडा दिखाया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वही, झूंसी के अंदावा स्थित मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा में मंच के सामने बैठी एलएलबी की छात्रा रमा यादव ने भी काला झंडा दिखाते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।हालांकि छात्रा का मुंह दबाकर सभा स्थल से बाहर ले जाया गया। इस दौरान रमा यादव की कुछ लोगों ने पिटाई भी कर दी। पुलिस ने आक्रोशित लोगों से किसी तरह बचाकर रमा को झूसी थाने पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.