प्रयागराजःसंगम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी

प्रयागराज । संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव डूब जाने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इस नाव में 12 लोग सवार थे. हालांकि मौके पर NDRF की टीम पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ और गोताखोरों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

वहीं एनडीआरएफ की टीम नाव की तलाश में जुटी हुई है. मौके पर मौजूद पुलिस और मेडिकल टीम ने संगम में डूबे लोगों को बाहर निकाल कर एम्बुलेन्स से अस्पताल भेजा दिया है.हालांकि कुम्भ मेला पुलिस के सर्कल (सीओ) जल ने बताया कि संगम नोज पर नांव खड़ी थी. इससे श्रधालुगण स्नान करने आये थे. एक महिला श्रधालु एक नाव से दूसरी नांव पर जाते समय फिसल कर गिर गई.

उसे निकालने के लिये बाकी श्रधालुगण भी नाव से हड़बड़ी में उतरे. इससे नांव एक ओर पलट गई. पीएसी एवं जल पुलिस द्वारा तत्काल नांव को सीधा किया गया एवं सकुशल सभी श्रधालुओं को स्नान कराया गया.हालांकि राहत की बात ये है कि इस घाटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published.