24 को कुंभ मेले से स्वच्छता का संदेश देंगे पीएम मोदी

प्रयागराज । पीएम मोदी कुंभ के आध्यात्मिक दौरे के दौरान  स्वच्छता का संदेश पूरी दुनिया को देंगे। वह सफाई कार्मचारियों को मेले में साफ-सफाई के लिए सम्मानित तो करेंगे ही, साथ में उन्हें बीमे का तोहफा भी देंगे। बता दें कि कुंभ मेले में इस बार लगभग 22 हजार सफाई कर्मी लगाए गए थे, जिनके कारण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई निरंतर बनी रही। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भी फुल प्रूफ प्लानिंग की जा रही है।

सुरक्षा व्यावस्था की बात की जाए तो संगम नोज से किला घाट और अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर तथा गंगा पंडाल का इलाका सील रहेगा। कुंभ मेला के प्रमुख चौराहे, मुख्य मार्ग पैरामिलिट्री के हवाले रहेंगे।इसके अलावा संगम नोज पर एटीएस, एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर कुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई हैं।

वहीं मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर गुरुवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मेला क्षेत्र में आकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया। पीएम मोदी 24 फरवरी को अपरान्ह 2.40 बजे हेलीकॉप्टर से अरैल स्थित डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.