पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कल

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे । प्रधानमंत्री वाराणसी में राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में राष्ट्र-अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI), दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (ISARC) को समर्पित करेंगे। वे महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट का अनावरण भी करेंगे और इसके बाद गाजीपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी जिले को 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिनमें से 180 करोड़ रुपये की 15 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 98.74 करोड रुपये की 14 परियोजनाओं का मोदी के हाथों शिलान्यास भी किया जाएगा। जिसको लेकर वाराणसी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

वहीं डिवाइडर से लेकर सड़क और दीवारों से लेकर लटक रहे बिजली के तारों को ठीक करने का काम दिन रात जारी है। यानी पूरे बनारस को प्रधानमंत्री आगमन के मद्देनजर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इसी बीच सूरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.