आम लोगों के लिए खुला ‘वंडर्स ऑफ वर्ल्ड पार्क’ ,एक ही जगह देखने को मिलेगे दुनिया के 7 अजूबे

दिल्ली । क्या आप दुनिया के सात अजूबे एक ही स्थान पर देखना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आप दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी)के एक थीम पार्क में साठ फुट के एफिल टावर, 20 फुट के ताजमहल और अन्य पांच अजूबों की प्रतिकृतियां निहार सकते हैं।

सबसे विशिष्ट बात यह है ये प्रतिकृतियां औद्योगिक और अन्य अपशिष्टों से बनायी गयी हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सराय काले खां के समीप राजीव गांधी स्मृति वन में सात एकड़ में फैले ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ नामक पार्क का बृहस्पतिवार शाम को उद्घाटन किया। शुक्रवार को उसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। एसडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस पार्क को आज आम लोगों के लिए खोल दिया गया।

गृह मंत्री ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की इस पहल की यह कहते हुए प्रशंसा की कि इस पार्क ने अन्य एजेंसियों के लिए ‘अपशिष्ट से संपदा’ निर्माण का एक दृष्टांत पेश किया है क्योंकि ‘वंडर्स ऑफ वर्ल्ड’ को तैयार करने में कबाड़ का इस्तेमाल किया गया है। अभी प्रवेश शुल्क वयस्कों के लिए 50 रूपये और बच्चों (3-12 साल) के लिए 25 रूपये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.