टीकाकरण से हुई मासूम की मौत

बहराइच । रामपुर मन्ना पाठक बढ़ईनपुरवा गांव में बुधवार को आयोजित टीकाकरण शिविर में एएनएम के पति ने एक बालिका को टीका लगाया। कुछ देर बाद ही बालिका की तबियत बिगड़ गई। इलाज का भी मौका नहीं मिला। बालिका ने दम तोड़ दिया।

बालिका के पिता ने एएनएम के पति को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीएमओ ने मामले की जांच डिप्टी सीएमओ को सौंपी है। घटना से क्षेत्र के लोग आक्रोशित तो हैं ही, दहशत जदा भी हैं।

रुपईडीहा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर मन्नापाठक के प्राथमिक विद्यालय जिगरिया में बुधवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में दोपहर बाद दो बजे के आसपास एएनएम सावित्री देवी अपने पति विजय मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा देवी व आशा बहू राजकुमारी पाठक के साथ पहुंची। स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं का टीकाकरण शुरू हुआ। गांव निवासी कन्हैयालाल शर्मा का कहना है कि वह अपने चार वर्षीय पुत्र आयुष शर्मा को टीका लगवाने के लिए लेकर पहुंचे।

उस समय एएनएम आपस में बातचीत कर रही थीं। एएनएम के पति विजय मिश्रा ने आयुष को टीका लगाया। टीका लगाने के कुछ देर बाद ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इस पर वहां मौजूद एएनएम ने कहा कि टीका लगने के बाद हल्का-फुल्का बुखार आता है। दवा दे देना। लेकिन घर पहुंचने पर आयुष की तबियत और बिगड़ गई। शाम 6ः30 बजे के आसपास बेटे की तबियत और खराब होने पर जब उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी। तभी उसने दम तोड़ दिया। इस पर परिवारीजन बिलख उठे।

पिता का कहना है कि गलत टीकाकरण के चलते बेटे की मौत हुई है। परिवारीजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्र ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पिता ने एएनएम के पति विजय मिश्रा को आरोपित करते हुए तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.