आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने कसी कमर , उतारे गये होर्डिंग व बैनर 

बहराइच । लोकसभा चुनाव की आचार संहिता चुनाव आयोग द्वारा लागू किए जाने के साथ ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। विभिन्न चौराहों पर लगी होर्डिंग और बैनर को उतारने का काम कर्मचारियों ने शुरू कर दिया है।

चुनाव आयोग ने सात चरण में लोकसभा चुनाव कराए जाने को लेकर रविवार को नईदिल्ली से अधिसूचना जारी कर दी है। आदर्श आचार संहिता को भी रविवार से ही लागू कर दिया गया है। चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने के साथ ही बहराइच शहर के प्रमुख चौक, चौराहों पर लगे होर्डिंग और बैनर को उतारने के लिए नगरपालिका  की ओर से अभियान शुरू कर दिया गया है।

रविवार की देर शाम ईओ पवन कुमार की अगुवाई में कर्मचारियों ने पानी टंकी चौराहा और डीएम तिराहे पर लगे सभी होर्डिंग और बैनर को उतारकर जब्त कर लिया। वहीं नानपारा में अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार तिवारी व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा की अगुवाई में नानपारा बस स्टैंड, इमामगंज चौराहा, कतर्निया रोड, रुपईडीहा रोड, नानपारा बाईपास आदि स्थानों पर लगे होर्डिंग और बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि धार्मिक पोस्टर और बैनर को सार्वजनिक स्थान से उतारकर उचित स्थान पर रखे जाने का भी निर्देश दिया गया है। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत न हों। विशेश्वरगंज में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज की अगुवाई में पुलिस ने विशेश्वरगंज चौराहा, पुरैना तिराहा, गंगवल बाजार, धनुही, मन्नीटांड़ में पोस्टर बैनर हटवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.