Harry Potter के एक्टर Paul Ritter का निधन, ब्रेन ट्यूमर से थे पीड़ित

मशहूर सीरीज ‘हैरी पॉटर’ और ‘जेम्स बॉन्ड’ में नजर आ चुके अभिनेता पॉल रिटर का निधन हो गया है। वो ब्रेन ट्यूमर से काफी समय से लड़ रहे थे और आखिर में वो जिंदगी की जंग हार गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने सोमवार शाम को इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। पॉल के दुनिया को अलविदा कहने के बाद फैंस और कई सेलेब्रिटीज सदमे में दिखाई दे रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी है।

पॉल रिटर की उम्र 54 वर्ष थी और उनके परिवार में पत्नी पॉली और दो बच्चे फैंक और नोह हैं। पॉल के निधन की जानकारी उनकी टीम के प्रतिनिधी ने दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पॉल ने ब्रेन ट्वयूमर होने के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी। ऐसे में ये खबर सभी के लिए चौंकाने वाली है। बताया ये भी जा रहा है कि पॉल इस बीमारी के इलाज के दौरान उतनी परेशानियां नहीं हुईं, जितनी आम तौर पर लोगों को होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.