खुदाई के दौरान मिट्टी का ढेर गिरने से दो ग्रामीण दबे, एक की मौत

बहराइच । कैसरगंज इलाके में पंपिंग सेट की बोरिंग की खोदाई करने के बाद जब दो ग्रामीण रिफ्रेक्स वॉल के निकट पाइप का लीकेज बंद करने की कोशिश कर रहेे थे। तभी 10 फुट ऊपर से मिट्टी ग्रामीणों के ऊपर गिर गई। जिससे दोनों दब गए।चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े।किसी तरह एक ग्रामीण को निकाला गया। जबकि दूसरे को निकालने में एक घंटे लग गए। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर कैसरगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़हिया नंबर तीन के मजरा गोसाईंनपुरवा गांव निवासी धनीराम व अखिलेश का खेत सटा हुआ है। दोनों ने खेत में सिंचाई के लिए पंपिंग सेट की बोरिंग करवाई थी। लेकिन कुछ दिनों से बोरिंग काम नहीं कर रही है। इस पर सोमवार को जमीन से 10 फुट नीचे तक खोदाई कर ग्रामीण रिफ्रेक्स वॉल तक पहुंच गए। वहां पर लीकेज मिलने पर दोनों ग्रामीण युवक जब लीकेज बंद करने की कोशिश कर रहे थे।

तभी ऊपर से मिट्टी का ढेर उन पर आ गिरा। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। किसी तरह गांव के लोगों ने मिट्टी के मलबे में दबे अखिलेश को बाहर निकाला। लेकिन धनीराम को निकालने में काफी देर हो गई। तब तक उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर कैसरगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। धनीराम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.