डाक्टर से हुई लूट के मामले में लुटेरों को पकड़ने के लिए छह टीमें गठित

सोमवार की रात बदमाशों ने गोली मार कर डाक्टर से लूटी थी कार व मोबाइल

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के चैधरी खेड़ा रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की देर रात सेक्टर डी-3-40 सुशांत गोल्फ सिटी निवासी व मेडिलकल कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉ0 विजय कुमार सिंह को गोली मारकर कार व मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को पकडने के लिए एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने पुलिस की छह गठित की है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस खाली हाथ है। पुलिस टीमें घटना के बाद आसपास लगे मकानों से सीसीटीवी फुटेज खगालने का काम कर रही है। एसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच के साथ सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है।
ज्ञात हो कि डॉ0 विजय कुमार सिंह सोमवार की शाम अपने भाई के मिलने चैधरी खेडा गांव गए थे वापस आने के दौरान गांव के बाहर रेलवे क्रासिंग पर करते ही बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायर कर दी। जैसे ही वह नीचे गिरे बदमाश हवा में फायर करते हुए उनकी कार व मोबाइल लेकर फरार हो गए। मंगलवार की दोपहर सुशांत गोल्फ सिटी में बंद पड़े भट्ठे के पड़े के पास से एक बाइक पुलिस ने बरामद की। पुलिस उसे भी केस से जोड़कर तफ्तीश कर रही है। घटना के बाद पीड़ित डॉ0 की पत्नी अर्चना यादव की तहरीर पर पुलिस ने लूट व हत्या के प्रयास का अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। पुलिस चैधरी खेडा के पास हुई घटना के मामले में चारो ओर नजर रखकर सभी उन पहलुओं को ध्यान में रखकर खोजबीन कर रही है । जिससे जल्द खुलासा हो सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.