10 मिनट लेट होने पर पत्नी को मिली तीन तलाक की सजा

एटा– भारत सरकार तीन तलाक को लेकर चाहे जितना भी गंभीर हो ले, चाहे जितने भी कड़े कानून बना ले, फिर भी तीन तलाक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में देखने को मिला है,जहां मात्र 10 मिनट लेट होना एक मुस्लिम महिला को भारी पड़ गया। आपको बता दें पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के नया गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीपुर गांव का है जहां एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया की 18 जनवरी को मैं अपनी बीमार दादी को देखने के लिए अपने पति से 30 मिनट की कहकर गांव में ही अपने मायके आई थी। वहां उन्हें देखने में तीस की जगह 40 मिनट हो जाने पर मेरे पति ने अपने छोटे भाई को फोन लेकर मुझसे बात कराने के लिए कहा और जैसे ही मैंने फोन पर बात की तो मेरे पति ने सीधे तलाक तलाक तलाक बोल दिया। मेरे पैरों तले जमीन खिसक गयी।

वहीं महिला ने अपने ससुरालीजनों पर भी आरोप लगाते हुए कहा की इसके अलावा भी मेरे ससुरालीजन दहेज की मांग करते रहते हैं। मेरे मायके वाले बेहद गरीब होने के कारण उन्हें कुछ नहीं दे पा रहे हैं। दहेज ना देने पाने के कारण पहले भी मुझे कई बार घर से मारपीट कर भगाया गया है। इन सब लोगों की मारपीट से कुछ दिन पहले मेरे गर्भ में पल रहे 6 माह के बच्चे की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जिसमें मैं भी बाल बाल बच चुकी हूं। आखिर मुझे 10 मिनट लेट होने की सजा तलाक के रूप में मिली अब मेरी सरकार से यही गुहार है कि मुझे न्याय मिलना चाहिए नहीं तो आत्महत्या कर अपनी जान दे दूंगी। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जाँच कर पूरी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.