यह बात हम सभी जानते है कि दुनिया में कई देश अपनी खूबियों के कारण चर्चित है। यदि चीन की बात की जाए तो यह देश हर क्षेत्र में आगे है। यहां की टेक्नोलॉजी बहुत आगे है। परन्तु इस इस देश के गांवों की बात की जाएं तो वो भी कम नहीं है। हाल ही में चीन के एक गांव के बारे में ऐसी बात सामने आई जिसे सुनकर विश्वास करना मुश्किल है। चीन में एक ऐसा भी गांव है जहां पर हर परिवार करोडपति है।
विदेशी खबरों के अनुसार, ‘सुपर विलेज’ नाम से गांव है जहां हर व्यक्ति के खाते में 1.5 करोड़ से भी ज्यादा रुपए है। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गांव में हर व्यक्ति के पास आलीशान घर, चमचमाती गाडिय़ा है।

रोशनी से चमचमाती है सड़के
बताया जाता है की गांव में सभी घर एक जैसे ह। वाक्शी को दुनिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है। यह घर बहार से होटल की तरह लगते ह। गांव में हेलीकॉप्टर, टैक्सी और थीम पार्क मौजूद है.
