शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ लंबे समय से चर्चा में है। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक्शन सीन करते नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका पहली बार भारतीय स्क्रीन पर इंटरनेशनल लेवल का एक्शन सीन कर रही हैं, जैसा उन्होंने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में किया था। ‘xXx’ में फुल स्प्लिट्स से लेकर हथियारों से खेलना और गुंडों के साथ लड़ाई लड़ने तक उन्होंने प्रशंसकों को हैरान कर दिया था। अब वे पहली बार भारतीय सिनेमा में अपना उस तरह का एक्शन अवतार पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस के करीबी एक सूत्र ने बताया, “दीपिका अभी ‘पठान’ के लिए हाई ऑक्टेन ऐक्शन सीन्स शूट कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही चल रही है और एक्ट्रेस ने इसके लिए इंटेंस तैयारियां की हैं। दीपिका ‘पठान’ का पहला शेड्यूल भी रैप अप कर चुकी हैं।” डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आएंगे।
फिल्म ‘पठान’ में एक्शन सीन करते नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
