विवाहिता को फंदे पर लटकाकर फरार हुए ससुरालीजन

बहराइच–एक युवती का शव कमरे मे छत के कुंडे से लटका पाया गया। मृतका के ससुराल वाले मौके से फरार हो गये। मायके वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

रिसिया थाने शेखपुरवा इमाम नगर में शफीकुन निशां (26) की लाश शुक्रवार की सुबह छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटकती पायी गयी।  दस बजे लोगो को इसकी भनक तब लगी। जब शफीकुन निशां के मायके वाले वहां पहुंचे। घर में कोई भी अन्य व्यक्ति मौजूद नही था। मायके वालों की सूचना थाना प्रभारी  अटल विहारी ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।  सीओ रिसिया नरेश सिंह, सदर तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे। शव को कुंडे से उतरवाया गया।

इस मामले में दरगाह थाने के वजीरपुर निवासी शमीम ने तहरीर दी है ।  शफीकुन निशा पुत्री मुजफ्फर अली की शादी तीन वर्ष  पूर्व रिजवान के साथ शादी हुई थी। दहेज की मांग को लेकर ससुराली जन अक्सर शफीकुन को मारपीट कर  प्रताड़ित करते रहते थे। उससे मायके से पांच लाख रुपये की मांग की जाती थी।

तहरीर मे पति रिजवान के अलावा सात और लोगों को नामजद किया गया। मायकेवालों ने बताया कि फोन से  दो दिन पहले भी शफीकुन से मायके बात करने के लिए कहा गया।  धमकी भी दी गयी कि दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या भी हो सकती है।मृतका के तीन बच्चे तीन वर्षीय अब्दुल्ला , दो वर्षीय नगमा व तीन माह का एक बालक भी है।

थाना प्रभारी अटल बिहारी ठाकुर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। तहकीकात की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.