आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत

बहराइच । मौसम के बदले मिजाज के चलते मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई। वह शहद बेचने के लिए घर से निकला था। बूंदाबांदी होते देख आम के पेड़ के तले रुक गया था। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रामगांव थाना अंतर्गत क्षेत्र निवासी भरत महतव (35) शहद की बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार शाम को वह मलुआ भकुरहा गांव व आसपास के इलाकों में शहद बेचने के लिए निकला था। तभी बूंदाबांदी होने लगी। पानी से बचने के लिए भरत गांव के बाहर स्थित आम के पेड़ तले खड़ा हो गया। तभी गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। पेड़ का आधा हिस्सा फट गया।

वहीं बिजली की चपेट में आने से भरत की भी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मानंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करवाने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ग्रामीण के मुताबिक आकाशीय बिजली से युवक की मौत हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.