अवैध शराब की फर्जी सूचना देकर बुलाया फिर दबंगों ने पुलिस के साथ की मारपीट

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद के कायमगंज में डायल 100 को अबैध शराब बिक्री की फर्जी सूचना देकर बुला लेने के बाद जब पुलिस को पता चला की मामला फर्जी है तो पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया|

यह देख युवक के समर्थन में परिजन खड़े हो गये और पुलिस के साथ मारपीट कर दोनों पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है| कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंशीनगला निवासी युवक मोहित पुत्र पूर्व प्रधान रामहरी ने डायल 100 पुलिस को फोन किया की उसके गाँव में अबैध शराब की बिक्री हो रही है| यह सूचना मिलने पर डायल 100 की गाड़ी संख्या 2666 मौके पर आ गयी| उसमे आये सिपाही दीपक शर्मा व चालक उपेन्द्र ने जब फ़ोन पर जानकारी ली तो मोहित ने पुलिस को गुमराह किया| जिसके बाद पुलिस चक्कर लगाती रही| काफी देर बाद पुलिस रोहित के घर पंहुची | मोहित नशे में धुत था| पुलिस उसे फर्जी सूचना देने पर कोतवली ले जाने लगी तो उसके समर्थन में परिवार की महिलायें व ग्रामीण आ गये| इससे पूर्व आरोपी मोहित ने ईंटों से पुलिस कर्मियों पर हमला किया जिससे चालक उपेन्द्र के हाथ में चोट लग गयी|

आरोपी मोहित के परिजनों ने मारपीट कर दी| जिससे उनकी वर्दी भी फट गयी| उन्होंने पुलिस ने धक्का-मुक्की कर आरोपी मोहित को छुड़ा लिया| पत्थर लगने से गाडी में भी काफी छति हो गयी| डायल 100 का सीयूजी मोबाइल भी छीन कर नाली में फेंक दिया| डायल 100 के सिपाही उपेन्द्र कुमार ने बताया की वर्दी फटी है| वह मुकदमा दर्ज करायेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.