भारत में लांच हुआ सैमसंग गैलेक्सी ‘जे8’, जानिए कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी ‘जे8’ स्मार्टफोन लांच किया, देश में 28 जून से में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 18,990 रुपए होगी और यह स्मार्टफोन सभी खुदरा दुकानों पर मौजूद होगा। इसे ऑनलाइन सैमसंग के ई-शॉप, पेटीएम, फ्लिपकार्ट व अमेजन से खरीदा जा सकता है।सैमसंग इंडिया के मोबाइल व्यापार के निदेशक सुमित वालिया ने एक बयान में कहा, ‘गैलेक्सी ‘जे8′ के साथ उपभोक्ता अपनी तस्वीरों को बिना किसी तीसरे पार्टी एप के लाइव फोकस व उद्योग के पहले पोट्रेट डॉली, पोर्ट्रेट बैक ड्रॉप व बैकग्राउंड ब्लूज शेप अपने अनुकूल कर सकते हैं।’

स्मार्टफोन छह इंच के सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है। इस फोन में डुअल कैमरा है। फोन एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इस उपकरण में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज हैं, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। उपभोक्ता आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड या पेटीएम मॉल से गैलेक्सी ‘जे8’ खरीद सकते हैं और उन्हें 2,000 रुपए का अतिरिक्त नकद राशि प्राप्त होगी।फोन फेस अनलॉक और एआई जैसी फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में मिलेगा। भारत में सिर्फ 4जीबी/64 जीबी इंटरनल मेमोरी का वर्जन ही उपलब्ध होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जे8 में 4जी वीओएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम का जैक है। इस स्मार्टफोन में ‘चैट ओवर वीडियो’ की सुविधा है। सैमसंग गैलेक्सी जे8 में यूजर व्हाट्सएप पर चैट करते हुए वीडियो देखे सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.