लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने चेकिंग के दौरान सिपाही को गोली मार दी. घायल सिपाही को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.जहां सिपाही हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने मंगलवार को ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायल सिपाही से मुलाकात की.

दरअसल वारदात नाका थाना क्षेत्र की है. जहां वाहनों की चेकिंग करने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही अजीत यादव को गोली मार दी. घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. बदमाशों की गोली का शिकार बहादुर सिपाही ने फिर भी दौड़ाते हुए बदमाशों को धर दबोचा. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने गंभीर हालत में सिपाही को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने सिपाही की हालत खतरे से बाहर बताई है. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि नाका थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सिपाही अजीत यादव सिपाही को गोली लगी थी.

उन्होंने बताया कि सिपाही खतरे से बाहर हैं. बहादुर अजीत यादव ने घायल होने के बावजूद भी दोनों युवक को खुद दौड़ाकर पकड़ा.बदमाशों के पास से असलहा भी बरामद हुए हैं.फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.