ग़रीबो को मिलने वाले आनाज की काला बाज़ारी करने जा रहें को वाहन को पकड़ा

काकोरी में बुधवार सुबह ग़रीबो को मिलने वाले सस्ता आनाज की काला बाज़ारी के लिए जा रहा कोटे के आनाज से लोड़ वाहन को पकड़ लिया। ग्रामीणों की सुचना पर पहुँची पुलिस ने आनाज लोड़ व वाहन को थाने पर ले आयी। वही कोटे का राशन पकड़े जाने की सूचना पर जांच पड़ताल के लिए पहुँचे आपूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार की दुकान पर स्टाक रजिस्टर समेत अन्य दस्तवेजो की जाँच पड़ताल की ।जिसमे स्टाक रजिस्टर व दुकान में राशन कम मिला ।जिससे कोटेदार द्वारा काला बाज़ारी की पुष्टि की गयी ।आपूर्ति ने दोषी कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।
बीती रात भलिया गांव में ग्रामीणो ने डाला वाहन पर लदे जा रहे कोटे के राशन को रोक लिया ग्रामीणो को शक हुआ कि ग़रीबो को मिलने वाले आनाज की काला बाज़ारी के लिए जा रहा है। ग्रामीणो के मूताबिक राशन भटाऊ जमाल पुर गांव के कोटेदार संजीत कुमार का है। ग्रामीणो ने पकड़े गए राशन की जानकारी पुलिस को दी ।मौके पर पहुँची पुलिस ने राशन व डाले को काकोरी थाने पर ले आयी। डाला वाहन पर 16 बोरी गेंहू व 10 बोरी चावल लदा था। वही कोटे का राशन पकड़े जाने पर मौके पर पहुँचे आपूर्ति निरीक्षक बचे सिंह डोलिया ने पुलिस बल के साथ कोटेदार संजीत की दुकान पर गये। निरीक्षक ने दुकान पर जा कर स्टाक रजिस्टर ,वितरण रजिस्टर व दुकान पर रखे हुए राशन की मिलान की ।जांच पड़ताल में स्टाक रजिस्टर में भौतिक सत्यापन में दुकान पर मिले राशन में अंतर था ।जिससे राशन के काला बाज़ारी की पुष्टि हुई।वही जांच पड़ताल में स्टाक रजिस्टर व वितरण रजिस्टर में सफेदा लगा कर प्रविष्टियां दर्ज करने की गड़बड़ी भी उजागर हुई। आपूर्ति निरीक्षक ने दोषी कोटेदार संजीत कुमार समेत अन्य दो लोगो के खिलाफ तहरीर दे आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। साथ ही पकड़ा गया।ग़रीबो के आनाज को गोहरामऊ कोटेदार की सुपर्दगी में रखवाया दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.