देश में कोरोना के अब तक 20 हजार से ज्यादा केस, फीडबैक के लिए होगा टेलीफोनिक सर्वे

1921  नम्बर से होगा सर्वे लोगो के पास आयेगा काल, 

1461 नये मरीजो के आने से संक्रमित लोगो की संख्या पहुची 20,081, 

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण पर लोगों की राय जानने के लिए मंगलवार को बड़ा फैसला लिया। सरकार के मुताबिक, देश में एक टेलीफोनिक सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे के जरिए संक्रमण के लक्षणों और उसके प्रसार पर लोगों की राय जानी जाएगी। लोगों के मोबाइल फोन पर 1921 से फोन किया जाएगा और कोरोना को लेकर उनसे सवाल-जवाब किए जाएंगे।

देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या मंगलवार को 20 हजार के पार पहुंच गई है। आज 1461 नए मरीज सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या 20,081 हो गई। यह लगातार चौथा दिन है, जब 1 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले 1239 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 19 अप्रैल को 1580, 18 अप्रैल को 1371 नए केस सामने आए थे। महाराष्ट्र में मंगलवार को सबसे ज्यादा 552, उत्तर प्रदेश में 153, गुजरात में 112, राजस्थान में 159 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.