सीएम योगी ने ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ यूपी में किया टैक्स फ्री

मनोरंजन । प्रयागराज की धरती पर 132 साल बाद एक बार फिर ऐतिहासिक कैबिनेट कर सीएम योगी ने सभी मंत्री संग संगम नोज पहुंचे।जहां उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डॉ दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सतीश महाना, डॉ रीता जोशी समेत मंत्रिमंडल के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

बैठक के बाद जहां सीएम योगी ने 600 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेव का ऐलान किया वहीं सार्जिक स्ट्राइक पर बनी फिल्मी ‘उरी द सार्जिक स्ट्राइक’ को यूपी में ट्रक्स फिरी कर दिया।उल्लेखीन है कि फिल्म को रिलीज हुई करीब 17 दिन हो चुके है,लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अभी भी इसका दबदबा कयाम है।

बता दें कि विकी कौशल,यामी गौतम और परेश रावल स्टारर फिल्म उरी द सार्जिक स्ट्राइक,2017 में जम्मू-कश्मीर में हुई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी बयां करती है।ये फिल्म हाइस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है।इस फिल्म का बजट करीब 42 करोड़ रुपये था वहीं फिल्म करीब 150 करोड़ के ऊपर का करोबार कर चुकी है। वैसे उरी को लेकर जिस तरह का माहौल है उसके आधार पर यह भी माना जा सकता है कि इसे बीजेपी शासित दूसरे राज्यों में भी टैक्स फ्री किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.