मेरठ में तोड़ी गई आंबेडकर की मूर्ति,ग्रामीणों ने जमकर कटा हंगामा

मेरठ । उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्तियां तोड़े जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा मामला मेरठ के हस्तिनापुर इलाके का है. जहां सोमवार को भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी गई.

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की.इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. उधर सूचना पर कई थानों की पुलिस से साथ एसडीएम व कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.

जानकारी के मुताबकि हस्तिनापुर इलाके के किशोरपुर गांव में आज सुबह आंबेडकर भवन में लगी डा.आंबेडकर की मूर्ति को किसी अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं पूर्ती की हालत को देखकर स्थानीय लोग आग बबूला हो गए और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी पहुंच गए. जिला ने अधिकारियों ने नई मूर्ति लगाने का भी आश्वासन दिया है.

वहीं ग्रामीणों की माने तो असामाजिक तत्व हर बार 14 अप्रैल से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. और हर वर्ष इसी प्रकार मवाना इलाके में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया जाता है. एक बार फिर ऐसा ही किया गया और असामाजिक तत्व चाहते हैं कि किसी प्रकार माहौल बिगड़ा जा सके. लोकसभा के चुनाव भी होने हैं ऐसे में यह किसी ने किसी की राजनीतिक साजिश हो सकती है.

फिलहाल पुलिस और प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि किस ने इस मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है और उसके पीछे उसकी मंशा क्या थी.गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के अलग-अलग शहरों में पिछले दिनों भी बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.