दबंगों द्वारा रास्ता कब्जा किए जाने को लेकर युवक ने किया कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास

प्रतापगढ़ । जिलाधिकारी कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक फरियादी कलेक्ट्रेट की छत पर चढ़ कर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छड़क कर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। वहीं पुलिस प्रशासन और भीड़ के काफी समझाने के बाद युवक नीचे उतरा।इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पहुंच गई।आरोप है कि दबंगों द्वारा चकरोड पर कब्जा किए जाने को लेकर युवक परेशान था।

बता दें कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गौरा माफी का रहने वाले पीड़ित युवक मो शरीफ का आरोप है कि गांव के ही दबंग प्रधान श्याम शंकर पांडेय और सुनील शंकर पांडेय ने रास्ते में कब्जा कर लिया है।वहीं वर्षो से दर्जनों परिवारों के आवागमन के बंद रास्ते को खुलवाने का बीते अगस्त में एसडीएम पट्टी ने आदेश भी दिया बावजूद इसके रास्ते का अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

इसके लिए पीडित युवक लगातार अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहा था। कहीं सुनवाई न होने के चलते आज पीड़ित ने कलेक्ट्रेट की छत पर चढ़ कर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जिले में इस तरह का कोई पहला मामला नही जब न्याय की खातिर फरियादी ने यह कदम उठाया हो। इससे पहले भी दर्जनों बार फरियाद पर सुनवाई न होने से आक्रोशित फरियादियों ने जिलाधिकारी कार्यालय की छत पर चढ़कर न्याय की फरियाद लगा चुके है। इतना ही नही कई बार मुख्यमंत्री, राज्यपाल और विधानसभा के भी सामने जिले के लोग राजस्व के मामलों में न्याय न मिलने पर आत्महत्या का प्रयास कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.