मुख्यमंत्री योगी को स्वच्छता अभियान मिशन की कामयाबी पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने बधाई दी

उप्र में सीएम योगी ने पीएम मोदी को बताया कि आज से 4 साल पहले यूपी के लिए गांवों के लिए स्वच्छता एक सपना था. अधिकांश गांव गंदे थे. जब से यह मिशन शुरू हुआ है तब से 25 लाख शौचालय विभिन्न गांवों में बने हैं. उसे वक्त 23 प्रतिशत कवरेज था और 2017 में इसे जन आंदोलन बनाया. 56 हजार स्वच्छाग्री तैनात किए गए. सफाईकर्मचारियों को तैयार किया और 2 लाख 20 हजार राजमिस्त्रियों को तैयार किया. और 1 करोड 36 लाख घरों का निर्माण करवाया. यहां शौचालय की सुविधा है. हम 1 साल में प्रदेश को खुले में शौंच से मुक्त कर देंगे. छोटे परिवारों केलिए कार्ययोजना तैयार हो चुकी है. 2 अक्टूबर 2019 तक यूपी में कोई ऐसा नहीं होगा जिसके परिवार में शौंचालय नहीं होगा. यहां बारिश के दौरान पहले बीम​ारियों का जाल फैल जाता था पर अब हालात बदल रहे हैं. सेहतमंद गांवों का निर्माण हो रहा है. मैं सम्मान के साथ बता सकता हूं कि अब बीमारियों के आंकडे 50 फीसदी तक कम हो गए हैं. स्वच्छता का संबंध हमारी सेहत से जुडा है और हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यूपी जल्दी ही निर्मल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.