बंदियों के मानसिक उन्नयन को लेकर कारागार में हुआ योग इस योग के कार्यक्रम में जेल में बंद कैदियों को कराया गया योगा जिससे कैदियों में व्याप्त मानसिक तनाव दूर हो सके इस योगा के प्रोग्राम में लगभग 1000 कैदियों ने लिया भाग इतना बड़ा योग का प्रोग्राम पहेली बार किया गया इससे पहले 21 जून योग दिवस के दिन कराया जाता है इस प्रोग्रम का मकसद बंदियों को सही दिशा दिखाई जाये जिससे वो अपराध छोड़ कर समाज व् देश का भला कर सकेजेल में बंद कैदियों का मानना है कि योग करने से मानसिक तनाव तो दूर होता ही है उसके साथ-साथ शरीर भी फिट रहता हैं और हम योग रोज करते रहते हैंयोग गुरु मानसी गुलाटी के साथ राज्यपाल राम नाईक और मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, डॉ महेंद्र सिंह ने किया योग।
जिला कारागार में फेस योग
