शराब का एटीएम…

जहां मोदी जी ने हिंदुस्तान को डिजिटल करने का प्रण लिया है वही अब मेरठ के शराब ठेकेदार भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं अब उन्होंने भी शराब के ठेके को डिजिटल कर दिया है जब भी हम एटीएम से पैसे निकालते हैं तो हमें अपना कार्ड स्वैप करना पड़ता है लेकिन यहां आपको पैसे डाल ले होंगे और उधर से शराब (माँग के अनुसार)का क्वाटर,हाफ या बोतल निकल आऐगी

दरअसल यह मामला जेल चुंगी स्थित देशी शराब के ठेके का है जहां देशी शराब के ठेकेदार ने दुकान के शटल के नीचे कुछ जगह छोड़ रखी है।जहां से ग्राहक पैसे डालते हैं और उधर से शराब उपलब्ध हो जाती है योगी सरकार के कड़े निर्देश है कि सरकारी शराब के ठेके 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही खुलेंगे लेकिन मेरठ के आबकारी विभाग की सेटिंग से यहां के ठेकेदार योगी सरकार का आदेश जूतों की नोक पर रख रहे हैं

ताजा मामला मेरठ के जेल चुंगी स्थित देशी शराब के ठेके का है,जहां शटल के नीचे से पैसे डालो और उधर से शराब निकल आएगी और साथ ही बकाया राशि भी वापस आ जाएगी लेकिन एटीएम का सर्विस चार्ज लगेगा जी हां आप को बता देगी देसी शराब का क्वाटर पर एमआरपी मूल्य ₹65 है लेकिन एटीएम का सर्विस चार्ज जोड़ दिया जाए तो यह क्वाटर ₹80 रुपए का आपको मिलेगा एटीएम की सेवा आप दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक नहीं उठा सकते।उसके बाद आप इस ठेके पर आइए और एटीएम की सुविधा का लाभ उठाइये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.