‘दो पतों से बनवाया हुआ वोटर कार्ड करवा लें कैंसिल, वरना होगी कार्रवाई’ :एल वेंकटेश्वर लू

फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आए स्टेट चीफ इलेक्शन ऑफिसर एल वेंकेटश्वर लू ने जिले के गाँधी मैदान में निर्वाचन सम्बन्धी बीएलओ के साथ बैठक कर अधिकारियो को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्ड सभी को जारी जाए।

उन्होंने प्रेस कांफ्रेस कर कहा की 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सभी के वोटर कार्ड बनाये जाने के लिए बीएलओ द्वारा कैम्प लगाकर वोटर कार्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा की एक ब्यक्ति का एक ही वोटर कार्ड होना चाहिए। अगर वह दो जगहों के पते से बनवाया हुआ है तो वह उसे कैंसिल करवा ले ,नहीं तो वोटरों के पास नोटिस भेज कार्यवाही की जाएगी।

निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसी मशीन लाई गई है जिससे यह साफ़ हो जायेगा की वोटर कितनी जगहों पर अपना वोटर कार्ड बनवाये हुए है। वहीँ उन्होंने कहा की जिनका भी वोटर कार्ड नहीं बना है वह सम्बंधित अधिकारी या बीएलओ से सम्पर्क कर बनवा ले |

Leave a Reply

Your email address will not be published.