NRC पर CEC का बडा बयान,वोटर लिस्ट में नाम है तो दे सकेंगे वोट

राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने बड़ा बयान दिया है। इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी रावत ने कहा है कि NRC में जिनके नाम कटे वो घबराएं नहीं, अगर वोटर लिस्ट में नाम है तो वे भी वोट सकेंगे. उन्होंने कहा कि NRC ड्राफ़्ट के आधार पर नाम नहीं हटेगा. 4 जनवरी को वोटर लिस्ट जारी हो जाएगा. उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘जिनके नाम कटे हैं, वो अब भी वोटर’ हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि हम फ़ाइनल NRC का इंतज़ार नहीं कर सकते हैं. जब जनवरी के वोटर लिस्ट में नाम होगा तो वे सभी वोट दे सकेंगे. हालांकि, NRC से बाहर सभी 40 लाख वोटर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 40 लाख लोगों में बच्चे, नाबालिग भी होंगे. NRC और EC आपस में तालमेल कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.