भगवा साड़ी पहनेंगी आंगनवाड़ी वर्कर

 

आंगनबाड़ी वर्कर्स की साड़ी का रंग, अब इस नये ड्रेस कोड में आएंगी नजर

उत्तर प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिये नया ड्रेस कोड लागू करने जा रही है…

उत्तर प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिये नया ड्रेस कोड लागू करने जा रही है। शासन की ओर से जारी आदेश के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भगवा रंग की साड़ी पहननी होगी, वहीं आंगनबाड़ी सहायिकायें पीले रंग की साड़ी में नजर आएंगी। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से पूरे प्रदेश में रंगों की सियासत और तेज हो गई है। सीएम आवास, एनेक्सी समेत कई सरकारी भवनों के भगवाकरण के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की ड्रेस कोड बदली जा रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक राजेंद्र कुमार ने प्रदेश भर के जिलाधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नए ड्रेस कोड से अवगत करायें। सरकार के इस फरमान से जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाएं भगवा रंग में नजर आएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले इनकी साड़ी का रंग हरा था। निदेशक राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए गुलाबी और सहायिकाओं के लिए पीले रंग की साड़ियां खरीदी जाएंगी।
सोनी कपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published.