आज जारी हो सकती हैं यू.पी. टी.ई.टी परीक्षा-2018 की एंसर-की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यूपीटीइटी परीक्षा की एंसर की सचिव परीक्षा नियामक की ओर से मंगलवार को जारी की होगी। परीक्षार्थी यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in से एंसर की देख पायेंगे। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि एंसर-की जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपनी आपत्ति भेज सकेंगे।

ज्ञात हो कि रविवार को यूपी टीईटी परीक्षा संपन्न हुई जिसमें  17,83,716 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, लेकिन उनमे से लगभग 95 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था । सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राप्त आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 29 तक उसका निराकरण किया जाएगा। उसके बाद संशोधित उत्तरमाला 30 नवंबर को वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट को समाहित करते हुए संशोधित उत्तरमाला के आधार पर परिणाम 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.