गोंडा – 120 घण्टे में 32065 शौचालय बनाकर जनपद नें रचा इतिहास, मिशन -32 के तहत जिला प्रशासन और पंचायती राज विभाग नें रचा इतिहास, इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकार्ड में शामिल हुआ मिशन-32, 26 मार्च से 30 मार्च तक अभियान चलाकर बनाये गये शौचालय, जिले की 1054 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चला अभियान, सबसे अधिक शौचालय बनाकर गोंडा नें तोड़ा रिकार्ड
120 घण्टे में 32065 शौचालय बनाकर जनपद नें रचा इतिहास,
