अमित शाह से मिलकर संतुष्ट हुए ओमप्रकाश राजभर, कहा राज्यसभा चुनाव में दूंगा भाजपा को वोट

दिल्ली , लखनऊ ,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रार्ष्टीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की मंगलवार को शाम पांच बजे बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह से मुलाकात हुई।

नाराज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सिलसिलेवार अपनी नाराजगी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने रखा। इस संदर्भ में पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि हमने सारी समस्यााओं को अमित शाह के सामने रखी। उन्होने बताया कि अमित शाह ने अपनी गलती को मानते हुए कहा कि हमारे ध्यान न देने के वजह से इस तरह की समस्याएं पैदा हो गयी है आगे से इस तरह के मुद्दो पर मैं खुद ध्यान दूंगा।

उन्होने बताया कि 10 अप्रैल को लखनऊ में अमित शाह के साथ सभी लोगो की बैठक होगी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अमित शाह से बातचीत के बाद मैं संतुष्ट हूं और राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.