यूपी सिपाही भर्तियों की परीक्षा आज और कल, डीजीपी ओ.पी.सिंह ने परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ – योगी सरकार में पहली बार होने जा रही 41520 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा आज 18 और कल 19 जून को हो रही है। पुलिस भर्ती की यह पहली परीक्षा है जो सरकार करा रही है। परीक्षा के लिए प्रदेश में 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 22 लाख 67 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सभी संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा में सबसे अधिक अभ्यर्थी वाराणसी जोन में शामिल होंगे। यहां चार पालियों में 5.69 लाख अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर में लखनऊ जोन हैं जहां लगभग चार लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहली बार 24 सीरीज में प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं। परीक्षा को लेकर सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तगड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि कल परीक्षा के प्रश्नपत्र आउट होने की अफवाहें भी फैली लेकिन पुलिस एंव प्रोन्नति बोर्ड ने इस मामले का खंडन कर दिया।

प्रदेश में हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीजीपी ओपी सिंह औचक निरीक्षण पर निकलकर परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। योगी सरकार में पहली बार हो रही परीक्षा को शांति पूर्वक सफल कराने के लिए डीजीपी ने कल ही अलर्ट जारी कर दिया था। डीजीपी ने कई एग्जाम सेंटर्स का औचक निरीक्षण कर चल रही परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.