दो जिलों के जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी ने किया निंलबित

लखनऊ – उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो जिलों के जिलाधिकारियों निलंबित कर दिया है। गोण्डा जिले के के जिलाधिकारी जे.बी.सिंह और फतेहपुर के डीएम कुमार प्रशांत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि गोंडा के जिलाधिकारी जे.बी.सिंह पर आरोप था कि गोण्डा में खाद्यान्नों में जमकर गड़बड़ी की गई, जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बावजूद जिलाधिकारी ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, इस मामले में शासन को कई शिकायतें मिली थीं जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने इनकों निलंबित कर दिया। साथ ही फतेहपुर के डीएम कुमार प्रशांत पर आरोप है कि डीएम ने सरकारी जमीन को किसी निजी व्यक्ति को गलत तरीके से आवंटित करने के आरोप में हटाया गया है।

मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार बनने के बाद दो जिलों के डीएम को एक साथ पहली बार निलंबित किया है। दोनों जिलों के निलंबन के बाद आंजनेय कुमार सिंह को फतेहपुर औऱ प्रभांशु श्रीवास्तव को डीएम गोंडा बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.