उन्नाव: ट्रेन डिरेल करने की बड़ी साजिश हुई नाकाम।
रेलवे आई जी और एटीएस लखनऊ की टीम मौके पर पहुंची।
टीम एक एक बिंदु पर कर रही जांच।
देर रात आम्रपाली एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश हुई थी नाकाम।
डाउन लाइन की दोनो पटरियों पर रखे गये थे पटरियों के टुकड़े।
ट्रेन की स्पीड कम होने और ड्राइवर की सूझ बूझ से टला था हादसा।
इसके पहले भी पास में हो चुके है दो बड़े ट्रेन हादसे।
गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास 66/34 पोल के सामने का मामला।
ट्रेन डिरेल करने की बड़ी साजिश हुई नाकाम
