लखनऊ। पिछले 48 घंटो से गोसाईगंज क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही तेज मूसलाधार बारिश तथा लोनी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। तेज बहाव के कारण पुल के ऊपर की रेलिग भी बह गई।
ग्राम प्रधान अशोक कुमार बताते है कि गांव के आवागमन के लिए यही एक मात्र रास्ता है जो बीते सोमवार से लोनी नदी में पानी बढ़ जाने के कारण बंद है। ग्राम प्रधान के मुताबिक पुल के ऊपर एक आदमी के डूबने भर का पानी है। पानी में तेज बहाव के कारण लोगों का आवगमन बंद है।
ग्रामीणों को इस बात का भय है कि कहीं पानी का तेज बहाव नदी के पुल को डैमेज न कर दे। जिससे लोगों का आवागमन बंद ना हो जाये। ग्रामीण बताते है कि बारिश के पानी के साथ शारदा नहर का पानी छोड़े जाने के कारण ऐसी स्थिति बन गई है।