चालान से बचने को ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर लटका चलाई कार

गुड़गांव–रॉन्ग साइड से आकर मेन रोड पर पहुंचे कारसवार को रोक लाइसेंस मांगना ट्रैफिक पुलिसकर्मी को महंगा पड़ा। आरोपित कार चालक ने कार भगाने के दौरान सिपाही पर ही कार चढ़ा दी।

पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाकर ही 100 मीटर तक कार भगाई लेकिन फिर खुद को फंसता देख कार रोक दी। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में एफआईआर दर्ज कर दिल्ली के द्वारका निवासी करण को अरेस्ट किया है। हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे हुआ। अतुल कटारिया चौक से हुडा सिटी सेन्टर की ओर अंडरपास बनने से अब सेक्टर 29 के कई कट लगभग बंद हो गए हैं। किंगडम ऑफ ड्रीम की ओर से आने वाले वाहन हाइवे या ओल्ड गुड़गांव जाने के लिए रॉन्ग साइड मुड़कर हुडा सिटी सेंटर जाने वाली रोड पर पहुंचते हैं लेकिन आगे चलते ही ये यू टर्न लेते हैं। इसी तरह फोर्ड ईको स्पोर्ट्स कार भी आई जिसे ट्रैफिक सिपाही परमिंदर ने रुकवाया। अन्य 2 कारें भी रोकी गई थीं।

कार चालक से लाइसेंस मांग तो वह ना होने की बात कहकर अपने पुलिसकर्मी रिश्तेदार से बात कराने लगा। लेकिन सिपाही नहीं माना तो आरोपित कार में बैठ भागने लगा। सिपाही कार के आगे खड़ा हो गया तो भी चालक रुका नहीं और सिपाही को टक्कर मार भगाने लगा। दूसरा सिपाही कपिल भी पीछे दौड़ा। कार पर दिल्ली पुलिस का स्टीकर भी लगा था। खुद को घिरा देख चालक भागने लगा तो दोनों सिपाहियों ने पीछा कर उसे पकड़ा और सेक्टर 29 थाना पुलिस को बुलाया। थाना एसएचओ अजयबीर ने बताया कि आरोपित करण दिल्ली द्वारका का रहने वाला है। उसे अरेस्ट कर लिया गया है। देर रात हत्या के प्रयास में एफआईआर दर्ज की गई है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.