टाइगर श्राफ की ये बॉडी देखकर चौक जाएंगे आप

बॉलीवुड के एक्शन स्टार बनकर उभरे जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गये हैं, उनकी अगली फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘रैंबो फर्स्ट ब्लड’ में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलॉन के लुक में दिखने वाले हैं। हालांकि उससे पहले फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी होने के करार पर है, इस फिल्म के बाद टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘रैंबो’ होगी, जिसकी तैयारी में वह अभी से जुट गये हैं। दमदार बॉडी और रैंबो के लुक में दिखने के लिए टाइगर जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं।

फिलहाल टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वह जिम में भारी-भरकम डंबल लेकर बॉडी-बिल्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनकी ‘भयानक’ बॉडी देख आप भी कायल हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.