18 घंटे बाद मिला तीन बच्चियों का शव: खेलने के लिए तीनों एक साथ निकली थीं

गोरखपुर में खजनी के रुद्रपुर गांव से बुधवार की दोपहर गायब हुईं चचेरी बहनों समेत तीनों बच्चियों का शव गुरुवार को गांव के बाहर ईंट भट्ठे के पास पानी में उतराता मिला। घटना की जानकारी होते ही डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम के साथ एसएसपी मौके पर पहुंच गए। अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर खजनी पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम बच्चियों की तलाश में जुटी थी। एहतियात के तौर पर मौके आसपास के थानों की फोर्स भी बुलाई गई है। तीनों बच्चियों की मौत कैसे हुई, पुलिस जांच कर रही है।

शिवानी और नैंसी थीं चचेरी बहनें
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव के गौरापार मौजा के रहने वाले दुर्गविजय की 5 साल की बेटी नैंसी, दुर्गेश कुमार की 7 साल की बेटी शिवानी और वासुदेव की 7 साल की बेटी रोशनी सुबह 11 बजे घर से निकली थीं। दोपहर 12 बजे परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। न मिलने पर शाम चार बजे पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही क्राइम ब्रांच व खजनी पुलिस के साथ एसएसपी दिनेश कुमार पी मौके पर पहुंच गए। आसपास के थानों की पुलिस बुलाकर गौरा टोला के सभी घरों के साथ ही ईंट भट्ठे कि तलाशी ली गई लेकिन बच्चियों का पता नहीं चला।

एसएसपी ने रखा था इनाम

इसके बाद पूरे जिले में सघन चेकिंग की गई। एसएसपी ने गायब बच्चियों के बारें में सूचना देने पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया। गुरुवार सुबह 5 बजे ईंट भट्ठे के पास गांव वालों ने बच्चियों के शव उतराते देखे। शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण जुट गए। परिजन भी आ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी ने कहा कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.