दिल्ली में भूख से तीन ​बच्चियों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

तीन सगी बहनों की इसलिए मौत हो गई क्योंकि उन्हें कई दिनों से खाना नहीं मिला। शर्मशार करने वाली यह दर्दनाक घटना देश की राजधानी दिल्ली की है, जहां कुपोषण के कारण तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चियों की मौत भुखमरी से हुई। इसके बाद दिल्ली सरकार ने मामले में एक मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया। इन तीनों की उम्र दो, चार और आठ साल थी और मंगलवार को उन्हें दोपहर करीब एक बजे उनकी मां और एक मित्र अस्पताल लेकर आए थे। अस्पताल प्राधिकारियों ने पुलिस को उनकी मौत के बारे में सूचित किया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) पंकज सिंह ने बताया कि जीटीबी अस्पताल में चिकित्सकों के एक बोर्ड ने पुन: परीक्षण किया।

प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण भुखमरी
प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लड़कियों की मृत्यु ‘कुपोषण या भुखमरी और उसकी जटिलताओं के चलते हुई।’ पुलिस ने बताया कि एक फोरेंसिक टीम ने उस स्थल का निरीक्षण किया जहां परिवार रह रहा था और उन्हें वहां से दस्त के इलाज में इस्तेमाल दवाओं की बोतलें और दवाएं मिलीं। लड़कियों का पिता श्रमिक के रूप में काम करता था और वह मंगलवार से लापता है। यद्यपि स्थानीय लोगों का कहना है कि वह काम की तलाश में गया है और कुछ दिनों में लौट आएगा। पुलिस ने बताया कि लड़कियों के शवों पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.