केंद्रीय मंत्री ने ली चुटकी,-‘जो भगवान को नहीं मानते थे अब वो मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं’

फतेहपुर--उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा बयान देते हुए कहा की हनुमान जी को दलित कहे जाने वाले बयान को विपक्षी इसे तोड़ मरोड़ के पेश कर रहे हैं।

राम जी जब अयोध्या से निकले थे तब उन्होंने निषादों को , सबरी को , भीलों को , रीछों को गले लगाकर रावण का वध किया था। भगवान किसी भी कुल में जन्म ले सकते है। वहीं उन्होंने विपक्षियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो भगवान को नहीं मानते थे वह अब राजनीत के कारण मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। विपक्षियों ने जाति व मजहब में देश को बांट रहे हैं।

विपक्षी जनता को भटकाने का मुद्दा ढूंढ रहे हैं। बता दें साध्वी अपने संसदीय क्षेत्र खजुहा विकासखंड क्षेत्र के गहरुखेड़ा गांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए रहे पदयात्रा में शामिल होने पहुंची थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.