बेखौफ चोरों ने सांसद की कोठी के बाहर खोद डाली सुरंग

नई दिल्ली–दिल्ली में अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि वीवीआईपी इलाके भी सुरक्षित नहीं बचे हैं। लुटियंस दिल्ली के इलाके में जमीन के नीचे दबी एमटीएनएल की महंगी केबल को चुराने के लिए चोरों का एक गिरोह सारी हदें पार कर गया।

इस गिरोह के सदस्यों ने फिरोजशाह रोड पर स्थित एक सांसद की कोठी की बाउंड्री वॉल के ठीक नीचे गहरी सुरंग खोद डाली, ताकि उसमें से केबल को निकालकर चुरा ले जाएं, लेकिन उनकी किस्मत दगा दे गई।

आधी रात को पट्रोलिंग पर निकले पुलिसवालों ने जब कोठी की बाउंड्री वॉल के पास हरकत होते देखी, तो वे अलर्ट हो गए। पुलिस को देखकर दो चोर भागने लगे। पुलिसवालों ने जब उन्हें पीछा करके पकड़ा, तो पता चला कि सांसद की कोठी के बाहर चार गहरे गड्ढे खोदकर 7-8 चोर उनमें छुपे हुए थे। इन लोगों को पकड़ने के लिए एक्स्ट्रा फोर्स बुलानी पड़ी। पुलिस को सामने देख चोर इधर-उधर भागने लगे। पुलिसवाले भी उनके पीछे दौड़ पड़े और काफी मशक्कत के बाद 10 लोगों को मौके से पकड़ने में कामयाब रहे, जबकि एक अन्य चोर बाद में किसी और जगह से पकड़ा गया। गिरोह का सरगना और इसके कुछ अन्य सदस्य अब भी फरार हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस गिरोह का सरगना अखलाक नाम का एक कबाड़ी है, जो बदरपुर की तरफ ही कहीं रहता है। पुलिस उसे भी तलाश रही है। पकड़े गए लोगों में दो ऑटोवाले भी हैं। गिरोह के सदस्य इन्हीं के ऑटो में आकर वारदात करते थे। इन लोगों ने केबल चुराने के लिए सुरंग तो खोद ली थी और दोनों तरफ से तार भी काट दिए थे, लेकिन इससे पहले कि ये लोग रस्से से खींचकर केबल को बाहर निकाल पाते, पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। छानबीन में पुलिस को पता चला है कि इस गिरोह के कुछ लोग इसी साल अगस्त में भी इसी इलाके में केबल चोरी करते पकड़े गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.