पोस्ट ऑफिस में शुरू हुए ये सुविधाएं,17 करोड़ लोगों को होगा फायदा

दिल्ली । डाक सेवाओं के अतिरिक्त भारतीय पोस्ट विभाग बैंकिंग सुविधाएं भी देता है। इन सेवाओं को और सरल बनाने के लिए इन्हें अब ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आरडी, पीएफ स्कीम से संबंधित सभी कार्यों को घर बैठे किया जा सकेगा।

इसके अलावा इस पोर्टल की सहायता से ग्राहक ऑनलाइन अपना आरडी अकाउंट, टीडी अकाउंट और पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस ने लोगों के लिए कुछ ऐसी योजनाएं भी निकाली हैं, जिसके जरिए ग्राहक यहां अपना खाता खुलवाकर छोटी बचत भी कर सकते हैं।

बता दें कि इंडिया पोस्ट ने अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (पीओएसबी) ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवा की शुरुआत कर दी है। दरअसल पोस्ट ऑफिस की ओर से लोगों को लाइफ इंश्योरेंस के तहत डाक लाइफ इंश्योरेंस, ग्रामीण लाइफ इंश्योरेंस आदि सुविधाएं दी जाती हैं।इससे 17 करोड़ पीओएसबी खाताधारकों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन का वितरण भी कर सकते हैं। ग्राहक अब इंटरनेट बैंकिंग के सहारे अपने सारे काम आसानी से कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.