कोरोना का बढ़ता प्रकोप रहा है ।

कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.इसलिए बाजार के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें. त्योहारों के मौके पर कोविड-19 का ख्याल रखें.”दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी” का पालन करें.

बरेली में दिल्ली से आएं कोरोना संक्रमित मेहमान ने मां-बेटी को दिया कोरोना वायरस, स्वास्थ्य विभाग ने दी यह सलाह…
बरेली : “अतिथि देवो भवः” इसका मतलब है कि मेहमान भगवान का रूप है.मगर, बरेली में एक कोरोना संक्रमित मेहमान ने मां-बेटी को कोरोना वायरस दे दिया है. युवक ने तबियत बिगड़ने पर दिल्ली पहुंच कर अपनी कोरोना जांच कराई थी.
उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद बरेली में महिला और उनकी पुत्री ने भी जांच कराई. इन दोनों की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई है.इसके बाद दोनों को घर मे आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया है.मगर, एक साथ दो मरीज मिलने से बरेली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या चार हो गई है.
शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की गुलमोहर पार्क कॉलोनी में 80 वर्षीय महिला के घर 14 अप्रैल को दिल्ली से मेहमान आया था.उसकी बरेली में तबियत बिगड़ गई.उसने इलाज कराया.इसके बाद 18 अप्रैल को दिल्ली वापस लौट गया.उसकी दिल्ली के डॉक्टर ने कोरोना की जांच कराई.उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.मेहमान के सूचना देने के बाद 80 वर्षीय महिला और उसकी 56 वर्षीय पुत्री ने बुधवार को निजी लैब पर कोरोना की जांच कराई.दोनों मां-बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.इसके बाद डॉक्टर ने घर मे आइसोलेट होने के साथ ही इलाज की सलाह दी है.हालांकि, दोनों ही महिलाएं कोरोना की दोनों डोज ले चुकीं हैं.इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बरेली में कोरोना मरीजों की संख्या चार हो गई है.
-एनसीआर से आने वालों से बनाएं दूरी
दिल्ली राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. दिल्ली एनसीआर से आने वाले मेहमान और लोगों के साथ कोविड गाइडलाइंस का पालन करें.उनकी जांच भी कराएं.

– बाजार में कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.इसलिए बाजार के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें. त्योहारों के मौके पर कोविड-19 का ख्याल रखें.”दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी” का पालन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.