मुबंई – तमिलनाडु की 19 साल की अनुकृति वास ने 29 प्रतिभागियों को हराकर फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया, इससे पहले उन्होंने मिस तमिलनाडू 2018 का खिताब जीता था। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर अप और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेकंड रनर अप रहीं। इस प्रतियोगिता में जज पैनल में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल जैसे सितारे मौजूद थे। फेमिना मिस इंडिया 2018 अनुकृति वास को साल 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर ने अपने हाथों से अनुकृति को ताज पहनाया। समारोह में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडिस ने डांस परफॉर्मेंस समां बांध दिया। साथ ही मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एंकरिंग कर अपनी कॉमेडी से सभी का खूब मनोरंजन किया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तमिलनाडू की अनुकृति वास ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब
