नवागन्तुक SSP एक्शन में, सड़क पर खड़े पुलिस वाहन को भी नहीं बक्शा, अब पुलिसकर्मी भी भरेंगे जुर्माना

लखनऊ – राजधानी के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी फिलहाल एक्शन के मूड में दिखाई पड़ रहे हैं । यही कारण है कि गुरुवार को राजधानी के हजरतगंज इलाके के सप्रू मार्ग पर खड़ी एक पुलिस की गाड़ी को क्रेन से उठा लिया गया । यह पहला मौका है जब नगर निगम ने पुलिस वाहन को उठाया है । बताया जा रहा है पुलिस की गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी थी जिससे वहां ट्रैफिक जाम हो रहा था । जिसके बाद नगर निगम की टीम वहां मौके पर पहुंची और पुलिस के उस वाहन को क्रेन से उठावाया गया । जिसे कब जुर्माना भरने के बाद ही रिलीज़ किया जाएगा ।

बताया जा रहा है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी सख्त हो गए हैं । राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने का एसएसपी कलानिधि ने निर्देश दिया है । यही कारण है कि आज ये नजारा देखने को मिला है । राजधानी में ट्रैफिक समस्या एक बड़ा मुद्दा है और लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर अक्सर जाम देखने को मिलता है । जिसके चलते राजधानी वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इसी के चलते नए एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.