राजधानी में डकैतों और बदमाशों की अब खैर नहीं, डकैतों से निपटने के लिए एसएसपी ने बनाया एंटी डकैती और गुंडा दमन टीम

लखनऊ – राजधानी लखनऊ में डकैतों और गुंडों से निपटने के लिए एसएसपी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एंटी डकैती और गुंडा दमन टीम का गठन किया। दरअसल भीड़-भाड़ इलाकों में गुंडई और बदमाशी करने वालों के खिलाफ एसएसपी ने तेज तर्रार पुलिस कर्मियों का एक स्पेशल स्कवॉड दल बनाया जो टप्पेबाजों से लेकर बावरिया गैंग पर स्पेशल स्क्वाड रखेगी नजर।

बता दें कि वाराणसी में कई सनसनीखेज घटनाओं का खुलासा कर चुके इंस्पेक्टर फरीद अहमद को एसएसपी ने एंटी डकैती और गुंडा दमन दल का प्रभारी बनाया है।
बीते साल राजधानी में डकैती की कई वारदातों को बदमाशों ने अंजाम दिया था जिसको देखते हुए एसएसपी ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए टीम का गठन किया
इस टीम से फायदा ये हीग की डकैती के बाद जुटने वाली लखनऊ पुलिस को अब वारदात से पहले ही सक्रिय करने में ये टीम मदद करेगी। साथ ही एंटी डकैती गुंडा दमन दल की ये टीम एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी को सीधे रिपोर्ट करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.