दबंगों ने दिनदहाड़े किसान की फसल में लगाई आग, पहले भी कर चुके हैं नुकसान पहुंचाने की कोशिश

फतेहपुर/ जहानाबाद–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक किसान की फसल को आग के हवाले कर दिया। जिले में आए दिन ये अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इन पर शिकंजा कसने में नाकाम है।

दरअसल फतेहपुर में जहानाबाद कस्बे के अन्तर्गत ग्राम नारायणपुर मजरे कलाना में एक किसान के खेत में रखी फसल में कुछ अज्ञात दबंगों ने आग लगा दी। पीड़ित किसान दिग्विजय सिंह(पुत्र हरीलाल सिंह) ने बताया कि उनके खेत में 10 गट्ठे सरसों और मटर की फसल इकट्ठा करके रखी हुयी थी; जिसमें कल दोपहर कुछ अज्ञात दबंगों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वहीं फसल के साथ रखा हुआ 10 झाल भूसा भी स्वाहा हो गया। इससे किसान को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। गनीमत थी कि इस समय गेंहू की फसल नहीं पकी है वरना ये आग कई बीघे फसल को अपने लपेटे में ले लेती।

गौरतलब है कि इस घटना से कुछ दिन पहले ही गाँव के कुछ युवक उनके खेत में चिड़िया पकड़ने के लिए जाल डालने के लिए पीड़ित किसान से पूछने के लिए आये थे ; जिस पर उन्होंने मना कर दिया था। इस घटना के पीछे किसान ने गाँव के ही नाहर सिंह के पुत्र बलवान पर आशंका जताई है। पीड़ित ने शंका व्यक्त की है कि इसी बात को लेकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले भी किसान के साथ कई बार दबंगों ने लड़ाई-झगड़ा किया है और काफी नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की है ।

हालांकि किसान ने स्थानीय पुलिस स्टेशन पर घटना के संबंध में रिपोर्ट दे दी है और एसओ ने मामले पर कार्रवाई की बात कही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या पुलिस इस घटना से संबंधित दबंगों को उचित दंड दे पाएगी या फिर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

(रिपोर्ट-श्वेता सिंह, फतेहपुर )

Leave a Reply

Your email address will not be published.