बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर शिवपाल यादव का बड़ा बयान ।

बीजेपी में शामिल होने के सवाल शिवपाल यादव का बड़ा बयान

लखनऊ बीजेपी में शामिल होने के सवाल शिवपाल यादव का बड़ा बयान कहा अगर अखिलेश यादव को लगता है कि मैं BJP के संपर्क में हूं तो मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते

मैं समाजवादी पार्टी के 111 विधायकों में से एक हूं BJP में संपर्क को लेकर उन्हें मुझे निकालने का अधिकार है

ओमप्रकाश राजभर के दावे पर बोले शिवपाल सिंह यादव कहा ओमप्रकाश राजभर जी से मेरी बात नहीं हुई हो सकता ह वह मेरे नाम के किसी और आदमी से बात कर रहे हो
आजम खान साहब से लगातार संपर्क में हूं उनकी तबीयत बहुत खराब है मै मुलाकात के लिए जाऊंगा
BJP में शामिल होने के सवाल पर उचित समय पर आपको अपना निर्णय बता दूंगा-शिवपाल यादव कहां जा रहा हूं क्या कर रहा हूं कुछ नहीं छुपाऊंगा समय आने पर सबको पता चल जायेगा

शिवपाल यादव के भाजपा संग जाने की अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने परोक्ष रूप से स्वीकार किया है कि चाचा अब विरोधी दल के संपर्क में हैं और साफ कर दिया कि ऐसे लोग सपा के साथ नहीं रहेंगे। बुधवार को आगरा में शिवपाल यादव को लेकर किए गए सवाल पर अखिलेश यादव ने दो टूक कहा कि जो भाजपा से मिलेगा, वह सपा में नहीं दिखेगा। माना जा रहा है कि शिवपाल यादव आज लखनऊ में अपने अगले कदम का खुलासा कर सकते हैं।

आजम खान का खेमा भी अखिलेश यादव से खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहा है। आजम के समर्थन में मुस्लिम नेताओं के ताबड़तोड़ इस्तीफों के बीच बुधवार को सपा गठबंधन के साथी और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आजम खान के घर पहुंचे। अटकलें हैं कि जयंत अखिलेश के दूत के रूप में आजम के घर पहुंचे थे और मुस्लिम नेता को मनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अखिलेश ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने जयंत को भेजा है। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है जयंत अखिलेश की मर्जी के बिना आजम के घर नहीं गए। बताया जा रहा है कि इन दिनों जयंत के साथ दिखने वाले भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बुधवार को आजम खान से जेल में मुलाकात करने वाले थे, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से उन्हें इसे टालना पड़ा। वह अगले सप्ताह आजम से मिलकर अखिलेश का संदेश उन तक पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.